✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में तैयारियां हुई तेज

युवा टूरिज्म क्लब फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करेंगा एक से छह सितमबर तक

🛑मथुरा – श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है। मथुरा स्तर पर अधिकारी जहां प्रतिदिन मीटिंग कर रहे हैं वहीं योगी सरकार भी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रही है। इस बार जन्माष्टमी पर जहां पहली बार शोभायात्रा निकाली जाएगी वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, नंदबाबा मंदिर नंदगांव, राधारानी मंदिर बरसाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सात सितम्बर को मनाई जाएगी। पर्यटन विभाग एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद के द्वारा मथुरा में छह, सात और आठ सितंबर को तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। मंच निर्माण समेत अन्य तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। इस बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें 10 हजार युवा हिस्सा ले सकते है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में युवा टूरिज्म क्लब के साथ ही जिले के अन्य स्कूल,कालेजों के छात्र—छात्राएं हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एक से छह सितंबर तक श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित चित्रकला शिविर का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद काफी दिनों से तैयारियों में जुटे हैं, अब ये अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि गेट संख्या एक से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए कलाकारों का चयन हो चुका है।
जन्मोत्सव पर ब्रज के मंदिरों और उनके रास्तों की सजावट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मस्थली, द्वारिकाधीश मंदिर, दाऊजी मंदिर बल्देव, राधारानी मंदिर बरसाना, नंदबाबा मंदिर नंदगांव, श्री बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मंदिर,प्रेम मंदिर, इस्कान मंदिर, अक्षय पात्र वृंदावन विशेष तौर पर सजाए जाएंगे।
शहर के 12 प्रमुख मार्गों, 18 प्रमुख चौराहों और घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। 15 चौराहों और इससे जुड़े मार्गों पर बंगाली क्लाथ (दासा) और प्रोप्स से सजावट होगी। इसके अलावा 17 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

17 स्थानों पर बनेंगे छोटे मंच
मथुरा में 17 स्थानों पर छोटे मंचों का निर्माण किया जाएगा। यहां स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीला की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। पर्यटन विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि प्रयास है कि आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद स्मृति लेकर जाएं। मंचों पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन किया जा चुका है।