🟥महराजगंज आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट पनियरा महराजगंज पर विदाई समारोह व शिक्षक अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, पनियरा श्रीमती गरिमा यादव ने कहा कि सामुदायिक सहयोग ही हर सरकारी व्यवस्था की रीढ़ होती है और इसे सफल व सक्षम बनाकर सफलता पायी जा सकती है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पूछने पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय के पठन-पाठन व परिसर की साज सज्जा पर संतोष व्यक्त किया। श्रीमती गरिमा यादव ने समिति को विद्यालय विकास योजना मिलकर बनाने पर बल दिया। अध्यक्षता कर रही विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता ने पंचायत व शिक्षकों के साथ मिलकर इस सत्र में नामांकन बढ़ाने की शपथ ली। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अकादमिक रिसोर्स पर्सन महेंद्र चौहान ने कहा कि अगर आप बच्चों की सफलता को ऊंचाई पर देखना चाहते हैं तो उनके साथ अधिक समय व्यतीत करें। संचालन करते हुए नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने कहा कि विद्यालय के गुरुजन, पूजनीय माता पिता और बालकों के मध्य सामंजस्य तथा साझेदारी ही शिक्षा को समृद्ध और प्रभावी बनाती है। वरेश कुमार ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य और बौद्धिक विकास के लिए एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अच्छी परवरिश की भी जरूरत होती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज कक्षा 8 के बच्चों की विदाई समारोह रखा गया है। कार्यक्रम में अंशिका, आरती, श्वेता, खुशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। महिमा, संजना, अंजनी, राजलक्ष्मी, ज्योति, गुड़िया, शिवानी, सुहानी, साधना ने मुबारक हो तुमको व कभी अलविदा न कहना गीत पर अपनी प्रस्तुति से सभी को भावुक कर दिया। अकादमिक रिसोर्स पर्सन संजय पासवान ने पढ़ाई से वंचित बच्चों के नामांकन, संचारी रोगों से बचाव हेतु सफाई आदि के बारे में चर्चा की। प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकीनाथ प्रजापति ने अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का आग्रह किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया। पारो व अंशिका ने बहुत ही शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके उपरांत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का सफल मंचन अर्चना, बिरजू, आरती, सुहानी द्वारा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों उजाला, अंकित, आलोक, शिवानी, आयुष, बृजमोहन, अर्चना, अश्विनी के साथ वार्षिक उपस्थिति हेतु सत्यम, लक्ष्य, खुशबू, शिवानी, महिमा, निखिल को पुरस्कृत किया। विदाई समारोह में बच्चों ने कक्षा आठ के बच्चों को माला पहनाकर गिफ्ट दिए और मीठा खिलाकर विदा किया। कार्यक्रम में शिक्षक विवेक गुप्ता, सुनीता कुमारी, राधिका, रामेश्वर, हरेंद्र सिंह, मधुलिका, अशोक चौरसिया का विशेष योगदान रहा। माधोनगर नोडल शिक्षक संकुल अयूब अंसारी, विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष चन्द्रभान, रीमा, सीमा प्रजापति, प्रेमशीला, अनीता देवी, प्रभावती देवी, सोनी सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरेश कुमार ने किया।