🟥महराजगंज / महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में शिक्षक संकुल माधोनगर, पनियरा की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट, पनियरा, महराजगंज के प्रांगण में अनिरुद्ध निराला, प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय कुआंचाप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में माधोनगर संकुल के प्रत्येक विद्यालय के प्रभारी उपस्थित रहे। निर्धारित एजेंडा स्वागत एवं परिचय, गत माह में की गई पूर्व मीटिंग के आधार पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संकुल शिक्षक वरेश कुमार ने एक अभियान गीत से किया। तत्पश्चात् गतिविधि के माध्यम से बच्चों के मानसिक व भावनात्मक रूप से जुड़ना तथा गतिविधि द्वारा शिक्षण की प्रस्तुति शिक्षक विजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद द्वारा किया गया। शिक्षक गोवर्धन, प्राथमिक विद्यालय छोटी देवीपुर ने शिक्षा का अधिकार के तहत शारदा सर्वे पर प्रकाश डाला। शिक्षक संकुल सुभानल्लाह ने रीडिंग कैम्पैन व पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आयोजक व नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने निपुण भारत पर एवं उपचारात्मक शिक्षण पर तीव्र गति से चरणबद्ध रुप से कार्य करने का सुझाव देते हुए शिक्षण योजना व शिक्षण अधिगम सामग्री तथा प्रिंट रिच वातावरण निर्माण की अहमियत बताई तथा ट्रैकर भरने की जानकारी दी। अध्यक्षता कर रहे अनिरुद्ध निराला ने संकुल बैठक की आवश्यकता व डी सी एफ भरने की बात कही। उन्होंने वरेश कुमार के इस आयोजन को सफल बताते हुए उनके शिक्षण विधियों की प्रशंसा की। अंत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा के प्रधानाध्यापक त्रिलोकी नाथ प्रजापति ने आए आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में संजीव कुमार, इंद्रावती यादव, सुमन कुमारी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, मिश्रा उमेश रामजनम, रघुवर मद्धेशिया, गनेश यादव, हरेंद्र सिंह, सुष्मिता सिंह आदि मौजूद रहे।