🔻जनपद- (बदायूं) प्रभारी / विवेक गुप्ता की रिपोर्ट-*

*समाचार हेतु संपर्क करें:- 6395247324, नंबर पर।*

🟥बदायूं / नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता के प्रयासों से* उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत वजीरगंज मैं पथ प्रकाश और पेयजल व्यवस्था को नियमित सुचारू रखने के लिए शासन ने एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर पूंजी योजना अंतर्गत सोलर प्लांट को मंजूरी दी है, इसके लिए शासन ने करीब 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है l इस संबंध में निदेशक नगरीय विकास अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वजीरगंज को पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी जरूरी औपचारिकता पूर्ण कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं l सौर प्लांट योजना के मंजूर हो जाने से कस्बा वजीरगंज के लोगों को अब रात के अंधेरे में ठोकरे नहीं खानी पड़ेगी l इधर इस प्लांट के मंजूर हो जाने से वजीरगंज के लोगों में बेहद खुशी है l
दरअसल, वजीरगंज बदायूं विधानसभा क्षेत्र मैं आता है l और इस क्षेत्र के विधायक महेश चंद गुप्ता मौजूदा योगी सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री के पद पर आसीन हैं l अपने क्षेत्र को चमकाने के लिए श्री गुप्ता द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं l उक्त योजना अंतर्गत नगर विकास राज्यमंत्री बदायूं शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पहले ही प्लांट की मंजूरी दिला चुके हैं, अब उन्होंने वजीरगंज की जनता को यह सौगात दी है l
इस संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए राज मंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों वजीरगंज क्षेत्र की जनता ने उनसे पथ प्रकाश और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की मांग की थी l जनता की मांग पर उन्होंने शासन को एक प्रस्ताव देकर एपीजे अब्दुल कलाम सौर पुंज योजना अंतर्गत सोलर प्लांट दिलाए जाने का अनुरोध किया था l उनके उस प्रस्ताव पर शासन ने मोहर लगाते हुए सोलर प्लांट को मंजूरी दे दी हैl महेश चंद गुप्ता ने बताया कि शासन ने इसके लिए 49. 6 8 लाख की धनराशि स्वीकृत की है l इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को सभी औपचारिकता जल्द दूर कर कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं l
राज्य मंत्री श्री गुप्ता ने कहां की इस सोलर प्लांट के मंजूर हो जाने के बाद वजीरगंज की सड़कें
शाम होते ही रोशनी में नहाने लगेंगे और जनता को रात के समय किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी l इसके अलावा यहां की जनता को हर समय पीने का पानी भी मिल सकेगा l बोले क्षेत्र का विकास उनका लक्ष्य रहा है और उस दिशा में काम किया गया है l दावा किया है कि उन्होंने जनता से जो भी वायदे किए हैं, उससे कहीं ज्यादा काम किया है l