वाराणसी से अश्वनी कुमार चौहानवाराणसी / कलम के सिपाही कलम रोक देंगे तो वतन के सिपाही वतन बेच देंगे कहावत आपने तो सुना ही होगा इसको चरितार्थ करते नजर आ रहा है थाना चकिया पुलिस तथा सत्तासीन सरकार के विधायक की कार्यशैली। ज्ञात हो कि बीते 24 अगस्त को वीसी खबर के पत्रकार कार्तिकेय पांडे तथा रोहित तिवारी ने मजदूरों का भुगतान न किए जाने संबंधित एक खबर अपने अखबार व चैनल के माध्यम से जनहित तथा शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई खबर प्रसारित होते हैं बौखलाए चकिया विधायक शारदा प्रसाद द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को प्रभाव में लेकर उक्त पत्रकारों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना इस समय जिले में चर्चा का विषय बन गया है विदित हो कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शासन-प्रशासन को यह निर्देश दिया है कि पत्रकारों के खिलाफ बगैर जांच कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं होगी उसके बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा विधायक की कार्यशैली सवालिया निशान खड़ी करती है। पत्रकार को गिरफ्तार तथा फर्जी मुकदमा दर्ज होने की शिकायत मिलते ही पत्रकार प्रतिनिधिमंडल तथा सामाजिक संगठनों ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित सदर एसडीएम संजीव कुमार को सौंप कर जल्द से जल्द न्याय संगत कार्रवाई व मुकदमा वापस पत्रकार को रिहा करने की मांग की। पत्रकार व सामाजिक संगठन द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द से जल्द पत्रकार साथियों को नहीं न्याय मिला तो आगामी 28 अगस्त को बीजेपी कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।ज्ञापन में पत्रकारों की मांग रही की पत्रकार कार्तिक पांडे और रोहित तिवारी पर दर्ज एससी/एसटी सहित अन्य मुकदमे वापस लिए जाएं एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग कर दर्ज मुकदमे की जांच कराई जाए भाजपा विधायक शारदा प्रसाद इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे पद के दुरुपयोग में विधायक का साथ देने वाले पर कार्यवाही किया जाए अन्यथा की स्थिति में पत्रकार 28 अगस्त शनिवार को भाजपा कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे इत्यादि मांग जिलाधिकारी संबोधित एसडीएम को सौंपा गया।*

*पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे तथा उत्पीड़न की जानकारी मिलने पर आगामी 28 अगस्त को वाराणसी पत्रकार प्रतिनिधिमंडल भी समर्थन में उतरने का किया ऐलान*

*उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए नेशनल मीडिया हेल्पलाइन पत्रकार संगठन के अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने ऐलान किया है कि अगर पत्रकार प्रतिनिधि मंडल की माँग जल्द से जल्द नही मानी गयी तो वाराणसी पत्रकार प्रतिनिधि मंडल भी आगामी 28 अगस्त को बीजेपी कार्यालय पहुँच ईंट का जवाब ईंट से देने का कार्य करते हुए अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के क्रम में समर्थन करेगी और जिला से लेकर सीएम आवास तक कूच करने को बाध्य होगी।*
*ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से भूपेंद्र कुमार,रवि मिश्रा,जय शंकर तिवारी,अमित पांडे,ज्ञानेंद्र सिंह,चंदन सिंह,विनय तिवारी,मुरली श्याम,पन्नालाल मिश्रा,रंधा पंकज तिवारी,मिथिलेश सिंह,एडवोकेट लड्डू सिंह,एडवोकेट संतोष पाठक,अश्वनी मिश्रा,अश्वनी दुबे,अमित दुबे सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।फोटो*

*वाराणसी अश्विनी कुमार चौहान*