– *अपनी बेबाक़ लेखनी के कारण स्व0 शाही की पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान थी : राणाप्रताप सिंह*

विनय गुप्ता की रिपोर्ट
रूद्रपुर (देवरिया) । शनिवार की सायं प्रत्युष विहार के सभागार में ‘पत्रकार एकता समन्वय समिति, तहसील इकाई रुद्रपुर के बैनर तले दिवंगत पत्रकार स्व0 रमेश कुमार शाही की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई । इस दौरान पत्रकारों के साथ- साथ अन्य गणमान्य बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व० रमेश कुमार शाही के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति की कामना की ।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने कहा कि दिवंगत पत्रकार रमेश कुमार शाही अपनी बेबाक़ लेखनी के कारण पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान बनाई थी ।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला महासचिव रामप्रताप पाण्डेय, संरक्षक राणाप्रताप सिंह, दिलीप पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, रविकांत तिवारी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा , राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संजय कुमार यादव, प्रतीक सिंह मोनू, प्रवीण सिंह, दिव्यांशु सिंह रहे ।