*पत्रकारो का समाज निर्माण में उल्लेखनीय योगदान: जयप्रकाश निषाद*

*पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ। उषा पासवान।*

*पदाधिकारियों ने किया बिधायक का अंग वस्त्र देकर सम्मानित*

🟥रुद्रपुर देवरिया।* पत्रकार एकता समन्वय समिति तहसील इकाई रुद्रपुर के पदाधिकारियों का शपथ समारोह रविवार को प्रत्यूष विहार रामचक के प्रांगण में आयोजित किया गया। शपथ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि पत्रकार एकता समन्वय समिति पत्रकारों के हितों के लिए बेहतर कार्य कर रही है ग्रामीण पत्रकार छोटे-छोटे समाचारों को देश के स्तर पर उठाने का कार्य करते हैं, पत्रकार समाज का आईना है। पत्रकारों के जरिए सूचना समाज तक पहुंचती हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान ने कहां कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न पर मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य पत्रकार एकता समन्वय समिति कर रही है । पूरे देश के सात राज्यों और उत्तर प्रदेश के सभी जिला मे संगठन कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद मद्धेशिया, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, सुधांशु मौली ओझा, मनमथ त्रिपाठी, लल्लन गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रुद्रपुर के नवनिर्वाचित पत्रकार एकता समन्वय समिति के पदाधिकारियों का शपथ क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कराया।
कार्यक्रम में अतिथियों को बैज अलंकरण माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संगठन के तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता एवं सरंक्षक राणा प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन यूट्यूब शिक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी व तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र, राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष कमल पटेल, मंडल अध्यक्ष सरस चंद्र जायसवाल, प्रदेश प्रभारी अखिलेश जायसवाल,जिला प्रभारी अनवर अंसारी, राष्ट्रीय सलाहकार श्रीराम शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशीष बरनवाल, मीडिया प्रभारी लियाकत अहमद, सह सचिव शिव कुमार यादव, जिला महासचिव राम प्रताप पांडेय, सुजीत सिंह तथा रुद्रपुर तहसील इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य सहित क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि व निवर्तमान सभासद आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दयानंद सिंह, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,डॉ आनन्द,डॉ शंशाक शेखर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार भाटिया, विनोद मिश्रा, शिवम श्रीवास्तव, घनश्याम गुप्ता, मनोज रुंगटा, उद्धव गुप्ता, शपथ लेने वालों में तहसील इकाई के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, संरक्षक राणा प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रवि कांत त्रिपाठी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा मोइन खान, आशुतोष शर्मा, अखिलेश शर्मा, अंकित पांडे, पुनीत पांडे, खुशबू यादव, वेद प्रकाश यादव, अमन यादव, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सज्जाक अली शामिल रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार और नगर के संभ्रांत व्यक्ति शामिल रहे।