🟥 रायबरेली – उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया आज खतरे से खाली नहीं है। आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं घटित हो रही है पत्रकार अपनी कलम की ताकत की सच्चाई को लिखता है।तो उसे दबा दिया जाता है मगर अब उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है सच्चाई लिखने पर पत्रकारों को जेल भेज दिया जाता है। अगर सच में पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो हमारे अधिकार क्यों नहीं सुरक्षित किए जा रहे हैं। पत्रकार समाज कल्याण समिति रायबरेली के पदाधिकारियों ने इसके विरोध में आवाज उठाई।इसके लिए केंद्र सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पारित करना चाहिए और उत्तर प्रदेश में 1 हफ्ते में तीन स्थानों पर पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। पिछले दिनों बलिया में 12 का पेपर लीक हुआ था। इसकी खबर चलाने पर पत्रकारों पर मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया।मिर्जापुर के विद्यालय में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाने की खबर चलाने पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया। आगरा में एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया केंद्र सरकार इन मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कराएं जिससे हमारा हर पत्रकार साथी अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहते हुए जनता की आवाज को शासन से प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करें।आता आपसे निवेदन है कि पत्रकारों के हित के लिए पद का सुरक्षा कानून बिल पारित करने की कृपा करें पत्रकार समाज कल्याण समिति सदैव आपका आभारी रहेगा। रायबरेली जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी ने कहां हैं कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को रोका जाए। तत्काल उनकी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर में आंदोलन खड़ा करेंगे। जिला प्रभारी राघवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि जो सच की आवाज दबाने का प्रयास करेगा हमारी पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी द्वारा उनके हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला महासचिव दीपक कुमार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द लागू किया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी जो जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं।भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों माफिया नेताओं और अपराधिक तत्वों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा आवश्यक है। इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह संदीप कुमार रामभवन कोरी घनश्याम मिश्रा निर्भय सिंह अनुपम त्रिवेदी उपमन्यु अवस्थी महेंद्र कुमार सुनील कुमार बघेल सूरज कपिल गुप्ता सेजल चौरसिया आदि पत्रकार उपस्थित रहे।