*पत्रकारों का उत्पीड़न अब नहीं संगठन नही करेगा बर्दास्त*

*लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर पत्रकार एकता समन्वय समिति की बैठक में जिले के सभी तहसीलों के पत्रकारों ने पत्रकारों के हितों की लड़ाई की भरी हुंकार*

🟥विनय कुमार गुप्ता

🟠*रुद्रपुर देवरिया।* रविवार को देवरिया में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर पत्रकार एकता समन्वय समिति जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी तहसीलों के पदाधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र ने कहा की संगठन पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की केंद्र सरकार से मांग करता है, चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार समाज को आज उपेक्षित रूप से देखा जा रहा है सरकारी मशीनरी से लेकर स्थानीय स्तर पर अराजक माहौल के बीच पत्रकारों को पत्रकारिता करनी पड़ रही है जिससे पत्रकार समाज को काफी भयभीत होकर अपने जिम्मेदारियों को निभाना पड़ रहा है जिसको लेकर पत्रकार समाज आहत है।
श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन के साथ-साथ अन्य संगठनों के किसी भी पत्रकार के साथ उत्पीड़न की घटना अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लगातार पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, हमारे पत्रकार साथियों का उत्पीड़न अब किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संगठन हर तरह की लड़ाई के लिए खड़ा होगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने कहा कि सभी पत्रकार साथी अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारियों से निभाए पत्रकार साथी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बैठक को राO संरक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, राO सचिव शिव कुमार यादव,राO सलाहकार श्रीराम शर्मा,प्रदेश प्रभारी अखिलेश जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष बरनवाल, मनोज चौहान,सरस् चंद जायसवाल, रामप्रताप पांडे, राणा प्रताप सिंह, डॉ अशोक सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा जिला प्रभारी अनवर अंसारी ने भी संबोधित किया तथा इस अवसर पर अफजल अंसारी, भोला यादव, शेषनाथ यादव, मनोज यादव, हरिशंकर गुप्ता, ज्ञानेश्वर मिश्रा, चंदन वर्मा, सुनील कुमार विनोद यादव, वीरेंद्र मिश्रा, अमित बरनवाल,सतीश कुशवाहा, मुकेश कुमार सुरेश प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन रुद्रपुर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने किया।