मथुरा
रिपोर्ट- सत्येंद्र यादवमथुरा /छाता- पत्रकारों के साथ आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर शनिवार को छाता प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य को सौंपा। वही पत्रकारों के साथ जनपद मथुरा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में घटनाऐ हो रही है व दबंग लोगों द्वारा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगाने और पत्रकारों पर हो रहे हमले की घोर निंदा की छाता प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से पत्रकार सुरक्षा आयोग के गठन तथा ऐसी घटनाओं में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने की मांग की। प्रेस क्लब के महासचिव सौरभ वार्ष्णेय ने विगत दिनों मथुरा में वरिष्ठ छायाकार अनिल अग्रवाल व उनके परिजनों के साथ दबंगों द्वारा की गई बर्बर घटना के आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। वहीं पूर्व में दबंगों द्वारा थाना गोवर्धन अंतर्गत समाचार पत्र कार्यालय पर पत्रकार पर किए हमले की भी घोर निंदा की इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता रविकांत पराशर, तहसीलदार विवेकशील यादव, नायब तहसीलदार राखी शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ज्ञापन देने वालों में अरुण ठाकुर, मानवेन्द्र सिंह, राजू गुप्ता, मोहनश्याम चौधरी, सुनील पांडेय सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।