विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
रुद्रपुर देवरिया पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा ने पत्रकारों की उत्पीड़न की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार से उनकी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से अपनी मांग दोहराई हैं उन्होंने कहा मदनपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घटना से लेकर जनपद और मंडल में कई घटना से पत्रकार आहत हैं जल्द ही इसको लेकर डी जी पी से बात कर दण्डित कराने का प्रयास करूंगा।
देवरिया इकाई द्वारा शहर के एक गेस्ट हाउस पर जिले की बैठक में वह बोल रहे थे।
इस दौरान जिले में प्रथम आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष पिंकी भारती का समिति द्वारा सम्मानित कर जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की लड़ाई को लड़ने के लिए कृतसंकल्पित हैं उत्पीड़न को वह कत्तई बर्दास्त नही करेंगी।
बैठक को राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ गोपेश, श्रीराम शर्मा, तनवीर आलम आशीष बरनवाल ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी अनवर अंसारी ने की तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लियाकत अहमद ने संचालन किया इस मौके पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी पत्रकार उपस्थित रहे।