गौतखोरो की मदद के वावजूद नहीं लगा सका है पता

✍️विनय कुमार गुप्ता 

🧿रुद्रपुर देवरिया
बुधवार रात पत्नी के वियोग मे एक रसिक मिजाजी युवक ने चौथी बार नदी मे छलांग लगाकर सनसनी मचा दी है। देर रात तक गौतखोरो की मदद से तलाश की गयी है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।

रसिक मिजाज वाले ने युवक अपने माथे पर गोदना से गोदवाया जिसपर लिखा हुआ है (लड़की बेवफा होती है) मदनपुर थाना के केवटलिया के रहने वाला बलराम पुत्र राम गोविंद उर्फ़ पट्टू उम्र 22 वर्ष बुधवार की सायं सेमरा पुल पर मूर्ति विसर्जन के दौरान ही उसने पुल से नदी में छलांग लगा दिया, मौके पर मौजूद लोग भी उसे वचाने के लिए कूद पड़े, बहुत कोशिश की गयी गोताखोर उसकी तलाश मे घंटो लगे है फिर भी उसकी तलाश नहीं की जा सकी है।

सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष व नायव तहसीलदार मौके पर पहुंच गए।
लोग बताते है कि युवक की छ महीने पहले बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम गंगाचक में शादी हुई थी पत्नी से अनबन होने के कारण उसका संबंध टूट गया था जिससे वह मानसिक संतुलन खोकर उसके वियोग मे अपने माथे पर गोदना गोदवाया था जिसपर( लड़की बेवफा होती है) लिखा था बताया जाता है।

कि इससे पहले वह तीन बार वह नदी से छलांग लगा चुका था जहा हर बार वह बच निकला था इस बार गोताखोरो के मदद के वावजूद देर रात तक उसकी तलाश नहीं हो पायी थी।