*साथ रहने वाली पत्नी और साली का था, दो युवकों से संबंध मिलकर रची हत्या की साजिस चारो गिरफ्तार*

*नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया हत्या का खुलासा*

✍️विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
मदनपुर थानाक्षेत्र के गोला बाजार में दो दिन पूर्व छत पर सोते वक्त गोली मारकर हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलाशा किया है। पत्नी और शाली ने ही अपने पति हत्या कराई थी।पुलिस कप्तान की मजूदगी में इस घटना का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
हत्या के संबन्ध में मृतक अली मोहम्मद की मॉ फातिमा पत्नी मोहम्मदीन की तहरीर के आधार पर थाना मदनपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही थी। गुरुवार को नवागत पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन, में अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर जिलाजीत के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी देवरिया व थानाध्यक्ष मदनपुर मय पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को घटना का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों क्रमशः 01.प्रियांशु शाही पुत्र अनिल कुमार शाही ग्राम सेमरा बुजुर्ग थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 02.राहुल साहनी पुत्र सुमन्त निषाद ग्राम सेमरा बुजुर्ग थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 03.नशीबुन पत्नी अली मोहम्मद ग्राम गोला बाजार थाना मदनपुर जनपद देवरिया (मृतक की पत्नी) 04.खुशबुन पुत्री नूर मोहम्मद ग्राम गोला बाजार थाना मदनपुर जनपद देवरिया (मृतक की साली) को सेमरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रियांशु शाही उपरोक्त के पास से 01 देशी तमंचा 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूॅछ-तॉछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि मृतक की साली खुशबुन उ से प्रियांशु शाही प्रेम करता था तथा उसके मित्र राहुल साहनी की दोस्ती उसकी पत्नी के साथ हो गयी थी, जिस बात की जानकारी नशीबुन के पति अली मोहम्मद को होने पर वह अपनी पत्नी व साली को आये दिन मारता पिटता था तथा अपनी साली के साथ संबन्ध बनाने का प्रयास करता था। जिससे आहत होकर अभियुक्तों द्वारा अली मोहम्मद को जान से मारने का षड़यत्र रचा गया। तथा 30/31 की रात जब अली मोहम्मद अपने घर के छत पर सो रहा था तभी अभियुक्त प्रियांशु अपने मित्र राहुल साहनी के साथ उसके घर गया तथा राहुल साहनी उसका बाहर इंतजार कर रहा था तथा अभियुक्त प्रियांशु उसकी पत्नी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बात करके उसके घर के छत पर जाकर देशी तमंचे से उसके सिर में गोली मार दिया गया तथा वहां से अपने मित्र राहुल साहनी के साथ भाग गया। आज हम चारों लोग देवरिया छोड़कर भागने वाले थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को प्रयुक्त हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।