पटेल सेवा संघ मुंगेर के अध्यक्ष बने राजकुमार मंडल, सचिव बने लटोरी मंडल

आमसभा के माध्यम से हुए चुनाव से पटेल परिवार है हर्षित।

40 साल के बाद हुआ आम सभा, 09 प्रखंड से जुटे थे लोग

🔴डॉ शशि कांत सुमन
🔻मुंगेर । पटेल सेवा संघ मुंगेर का चुनाव पहली बार आम सभा बुलाकर लोकतांत्रिक तरीके से हुआ। जिससे पटेल परिवार हर्षित दिख रहे हैं। जमालपुर के जुबली वेल चौक स्थित नारायणा गेस्ट हाउस के सभागार में आम सहमति से संपन्न हुए। चुनाव में राज कुमार मंडल अध्यक्ष एवं लटोरी मंडल सचिव निर्वाचित हुए। इसके पहले जिले के 9 प्रखंड से आम सभा में पहुंचे पटेल परिवारों ने पहले छत्रपति शिवाजी महाराज व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पटेल समाज को सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक पर विकास करने का संकल्प लिए। वही मंचासीन अतिथि व निर्वाचित पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद सिंह, वासुदेवपुरी, वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद, डॉ आनंद सिंह, प्रीतम सिंह एवं अधिवक्ता रजनीकांत प्रसाद के देखरेख में पटेल समाज मुंगेर का चुनाव पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया गया। चुनाव में जहां ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के डीएसपी कोठी समीप निवासी राजकुमार मंडल को पटेल सेवा संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए तो रेल कॉलोनी निवासी लटोरी मंडल को भी निर्विरोध सचिव पद के पद पर निर्वाचित किया गया। दोनों निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने पटेल समाज को एकजुट एवं संगठित करने का संकल्प लेते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने का संकल्प लिए। मौके पर स्वामी मुक्ति यंत्र, अनिल कुमार सिन्हा,अविनाश जयसवाल, दुर्गेश पटेल,विरंजन मंडल, अशोक मंडल, दिलीप मंडल, संजय कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अवधेश सिंह, राम आशीष कुमार, दीपक सिंह, सुरेश मंडल,वार्ड पार्षद आलोक कुमार, सोनू मंडल, प्रमोद कुमार, पप्पू ,अमर शक्ति, राजीव कुमार, राजकुमार राय,लखनलाल मंडल,उपेंद्र प्रसाद शास्त्री, देवेंद्र कुमार सिंह, विश्वजीत, रजनीश, राहुल, लड्डू, हिमांशु मंडल, आनंद, विनोद, नरेश प्रसाद मेहता, शनिचर मंडल, सोहन मंडल सहित सैकड़ों मौजूद थे।
—————————-
समाज में बेहतर योगदान करने वाले 15 सामाजिक नेता हुए सम्मानित।

पटेल परिवार के 15 वैसे सामाजिक राजनीतिक नेता कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया जो समाज देश हित में अपने योगदान से पटेल समाज को समय-समय पर गौरवान्वित करने का कार्य करते रहे हैं। जिसमें समाजसेवी प्रीतम सिंह, जेडीयू नेता दीपक सिंह, वार्ड पार्षद आलोक कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अमर शक्ति, राजीव कुमार, दिलीप मंडल, नीतीश कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर पप्पू, मुखिया संजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रसाद मंडल, हेमंत कुमार, दुर्गेश पटेल सहित कई शामिल थे।