डॉक्टर शशीकांत सुमन

पटना। बिहार में अपराध थमने का थमने का नाम नहीं ले रही है। घटना को पुलिस सुलझा भी नहीं पाती है कि संगठित अपराधियों के द्वारा दूसरी घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है। हाल के दिनों में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर बिहार सड़कों पर खून बह रही है। पटना जिले के बाढ़ के पंडारक में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार देर रात पंडारक पूर्वी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया गोरेलाल यादव और पुलिस एएसआई की गोली कर हत्या कर दी है। वहीं बदमाशों ने एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम एक शादी समारोह के दौरान दिया। बताया जाता है कि नवनिर्वाचित मुखिया गोरेलाल शनिवार रात को शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाढ़ के वाजितपुर स्थित हैप्पी मैरेज हॉल में आया था। शनिवार की रात करीब 11 बजे जयमाला के समय मोटरसाइकिल से दो बदमाश आए और मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में मुखिया गोर लाल यादव समारोह में शामिल पंडारक थाने के एएसआई राजेश कुमार और ग्रामीण लालबाबू को गोलियां लगीं। अपराधियों ने 12 राउंड से अधिक फायरिंग की। जयमाला के दौरान अचानक हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी होने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते शादी समारोह में चीख पुकार मचने लगी। आनन-फानन में तीनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोग उन्हें पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेश्वरी अस्पताल ले गए। जहां मुखिया गोरेलाल यादव और एएसआई राजेश कुमार की मौत हो गई। देर रात तक घटना के कारणों का पता नहीं चला था। लेकिन चर्चा है कि चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ एएसपी समेत कई थाने की पुलिस राजेश्वरी अस्पताल पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है। घटनास्थल पर पुलिसबलों को तैनात किया गया है।