🔴डॉ शशि कांत सुमन
पटना। बिहार में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने कहर बरपाया है। दानापुर इलाके में जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार की सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने पटना एक बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि व्यवसायी के पुत्र और उसके कर्मचारी को भी अपराधियों ने गोली मारी है। हत्या और गोलीबारी की घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिर्चाई गली की है। बताया जाता है कि सिटी में तेल के बड़े कारोबारी प्रमोद बागला को निशाना बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी की इस घटना में जहां उनकी मौत हो गई, वहीं व्यवसायी के पुत्र गोलू और एक कर्मचारी को भी गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भेजा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और लोगों ने सड़क जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। हत्या की इस घटना के बाद पटना का अशोक राजपथ पूरी तरह से घंटों जाम रहा । मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से अपराधियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और लोग सुशासन सरकार को कोस रहे है।