🟥उमानाथ यादव

🔻रायबरेली – जनपद रायबरेली के डलमऊ नगर पंचायत अंतर्गत पखरौली पानी टंकी से जलापूर्ति डलमऊ नगर पंचायत क्षेत्र में कराए जाने को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ताई एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के माध्यम से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को एक ज्ञापन भेजा जिसमें बताया गया कि विगत कई वर्षों से जल आपूर्ति को लेकर डलमऊ नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति समय से नहीं हो पा रहे हैं जिससे व्यापारियों को पानी पीने की समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ इकाई के नगर अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन 1076 पर किया गया लेकिन इसकी तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया जबकि इसकी सप्लाई डलमऊ के

 

 

 

अलावा मुराई बाग कस्बे के मेन चौराहे तक होती है जबकि 10 फुट नीचे होने के कारण पानी चढ़ने में भी दिक्कत होती रहती है जबकि जल निगम के अधिशासी अभियंता को कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल हर घर जल पर पलीता लगता नजर आ रहा है व्यापारियों बताया कि इस समस्या पर अगर निदान नहीं किया गया तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह चावड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि सहित कई अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे