✍️अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट

🔺अमावां (रायबरेली) शनिवार को क्षेत्र के ओनई जंगल गाँव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का उदघाटन प्रधान परमेश्वर यादव द्वारा फीता काट कर एवं गौ पूजन करके किया गया l शिविर मे विशेषज्ञ के रूप मे डॉ पी. के. शर्मा, डॉ सुरेश चंद्र ने पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया । शिविर में कुल 306 पशुओं का उपचार किया गया । तथा पशु पालन केसीसी पशु धन बीमा, पशु बांझ पन आदि के बारे मे पशु चिकित्सा धिकारी डॉ राम शब्द द्वारा पशु पालको को विशेष जान कारी दी गयी l शिविर मे पशुओ की निःशुल्क चिकित्सा की गयी । व पशुपालकों को दवा वितरित की गई । इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी , धर्मेंद्र कुमार सिंह, राहुल, तरुण एवं राशिद तथा देवेश, राधे श्याम एवं पैरावेट राम प्रकाश, राजीव, राजेंद्र, सुशील आदि मौजूद रहे l