डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। संग्रहालय सभागार में आज जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मद्य निषेद्य, उत्पाद में जब्त वाहन राज्यसात,नीलामी, भूमि विवाद, खनन आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि पंचायत निर्वाचन को देखते हुए विधि व्यवस्था, चाक-चौबंध और सुव्यस्थित रहे,इसके लिए लगातार आप सघन छापेमारी बढ़ाये। जब्त किये गये शराब का विनिष्टीकरण हेतु प्रस्ताव अविलंब भेजे। स्थानीय स्तर पर होम डिलेवरी करने वाले असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर सुक्ष्म नजर रखें। सघन निगरानी कर उसके स्रोत एवं गन्तव्य चिह्नित करते हुए सख्त कार्रवाई करें। मोटरयान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि वाहनों की नीलामी के लिए मूल्यांकन जल्द कर नीलामी प्रक्रिया कराये। भूमि विवाद विषय पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। भूमि विवाद जनित विधि व्यवस्था के मामले पर 107 और 116 की कार्रवाई में तेजी लाए। अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए आसूचनाओं का संकलन करें। राजस्व कर्मचारी, चौकीदार तथा अन्य स्थानीय एजेंसियों के माध्यम से ऐसे मामलों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गंभीर मामलों का अनुश्रवण करते हुए नियमित रूप से समीक्षा करेंगे। खनन की समीक्षा हुई। थाना द्वारा जो भी वाहन पकड़ा गया है, उसके विरूद्ध 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। खनिज विकास पदाधिकारी को दंड अधिरोपण करने को कहा गया। टेटिया बम्बर में अवैध रूप से बालू भंडारण का मामला प्रकाश में आया। जिसपर प्राथमिकी की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जला रेड्डी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर नंद जी प्रसाद, अपर समाहर्ता डॉ विद्यानंद सिंह , उप विकास आयुक्त संजय कुमार आदि उपस्थित थे।