डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। बेतिया, गोपालगंज, समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों लोगों की मौत के बाद शराब कारोबारी के विरुद्ध सख्ती अख्तियार करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद भी मुंगेर जिले में शराब का बिक्री व निर्माण बेरोकटोक जारी है। शनिवार को मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद में जीते व हारे प्रत्याशियों ने जमकर शराब का जश्न मनाया। देर रात शराब के नशे धुत अपराधी प्रवृत्ति के लोग हुड़दंग मचाते रहे । देर रात वोट नहीं डालने वाले लोगो को खुलेआम गाली-गलौज करने के साथ ही घूम घूम कर जान मारने तक कि धमकी भी देते नजर आए। कई प्रत्याशियों के घरों के सामने भी शराबियों ने हुड़दंग मचाया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि बेतिया, गोपालगंज की घटना के बाद धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने अपने अपने क्षेत्रों में दर्जनों शराब की भट्टियों को ध्वस्त करने के साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया । इसके बावजूद भी शराब माफिया शराब के धंधे को छोड़ने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि धरहरा थाना क्षेत्र के बरमन्नी, बिलोखर, बरमसिया, बांझीटांड, कालीस्थान, लकडीहर, अमानत, लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा बाजार, सराधी, करैली, सतघरवा, सखौल, कठोर, सहित दर्जनों गांव में अवैध शराब निर्माण का कुटीर उधोग स्थापित हो गया है। इन गांवों से जिले के कई स्थानों पर बेरोकटोक शराब की खेप पहुंचाई जा रही हैं। पहाड़ी इलाकों में शराब के निर्माण से पुलिस प्रशासन को भी इस पर रोक लगाने में परेशानी हो रही है। हालांकि जिले के एसपी जगुनाथरेड्डी जला रेड्डी ने साफ निर्देश दे रखा है कि शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी करने के साथ ही शराब माफियों से सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। वहीं धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शराब की कारोबारी करनेवालों की अब खैर नहीं है। शराब कारोबारियों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया गया है।