डॉ शशि कांत सुमन
पटना।बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्‍य निर्वाचन आयोग की ओर से फेज वाइज डिटेल बताया गया है कि कब और किस दिन किन जिलों में वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग की ओर से यह भी बताया गया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे.
बिहार निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में इसबार 11 चरणों में मतदान संपन्न होंगे. 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक बिहार में पंचायत चुनाव कराया जायेगा. 24 सितंबर को पहला, 29 सितंबर को दूसरा, 8 अक्टूबर को तीसरा, 20 अक्टूबर को चौथा, 24 अक्टूबर को पांचवा, 3 नवंबर को छठा, 15 नवंबर सातवां, 24 नवंबर को आठवां, 29 नवंबर को नौवां, 8 दिसंबर को दसवां और 12 दिसंबर को आखिरी और 11वें चरण की वोटिंग होगी. 24 सितंबर को पहले चरण में बिहार के 10 जिले में वोटिंग होगी. जिसमें कुल 12 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे. पहले चरण में कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जिले में वोट डाले जायेंगे. इसी 29 सितंबर को दूसरा चरण में 34 जिला के 48 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे. 8 अक्टूबर को तीसरा चरण में 35 जिला के 50 प्रखंड में वोट डाले जायेंगे.पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा। नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे। 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा। इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है। बता दें कि इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। वहीं वार्ड सदस्‍य के लिए 1 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्‍य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।