-ग्राम प्रधान, शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में बोले मुख्य अतिथि

🟥भटनी देवरिया

क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापकों की उन्नयन गोष्ठी बुधवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, बीईओ राजेश कुमार यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, ओपी शुक्ल, रामनिवास यादव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत की सरकारें विद्यालयों की भौतिक संसाधनों को सुधारने का जिम्मा दिया गया है। ग्राम पंचायत की सरकारों के साथ शिक्षक समन्वय स्थापित कर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण व्यवस्था को बदल सकते हैं। शिक्षकों तथा अभिभावकों के प्रयास से शासन की मंशा के अनुरुप निपुण भारत के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। अभिषेक मिश्र ने कहा कि ग्राम शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास समाज, शिक्षक तथा परिवेशीय माहौल पर निर्भर करता है। पहले की अपेक्षा हर विद्यालय की दशा और दिशा दोनों में परिवर्तन हुआ है। कार्यक्रम को एसआरजी शीला चतुर्वेदी, एआरपी प्रमोद कुमार ओझा, जेपी चौरसिया, अरविन्द कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाकोषाध्यक्ष तथा ब्लाक अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, ब्लाक अध्यक्ष ओपी शुक्ल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं तथा स्वागत गीत प्राथमिक विद्यालय हतवा बाजार की छात्रों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रों योग तथा वीरसिंहपुर के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्नयन गोष्ठी में कायाकल्प योजना में बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधान नूनखार, घांटी, टेघरा आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया। कांर्यक्रम का संचालन एआरपी विशाल कुमार सिंह ने किया। इस दौरान रामनिवास गुप्त, आशुतोष गुप्त, अजय दीक्षित, सत्येन्द्र यादव, चन्द्रभूषण मिश्र, ओपी तिवारी, त्रिगुणानंद तिवारी, ब्रजेश यादव, रामप्रवेश मिश्र, छोटे लाल यादव, ताहिर अहमद, नागेश मणि, आशुतोष पति, राजा राम, रामदरश यादव, जावेद अनवर, वी के श्रीवास्तव, नंदेश मिश्र, अरुण कुमार, वीरेन्द्र यादव, अमन कुमार, प्रमोद कुशवाहा, ग्राम प्रधान सुभाष यादव, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि दीपू मिश्र, अरविन्द सिंह, मारकण्डेय दुबे, इजहार अहमद, ग्राम प्रधान चंचल कुमार शुक्ल, सुधांशु राय, कुसुम सिंह, पूजा गुप्त, अनीता यादव, रीता यादव, ब्रजभूषण गोड़, हरेकृष्ण मिश्र आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।