🛑जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

⭕बस्ती 31 अगस्त पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन में, सी ओ. ह्ररैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष पैकोलिया जनार्दन प्रसाद के कुशल नेतृत्व में पैकोलिया पुलिस नें सचिवालय का पंचायती राज अधिकारी बन कर नौकरी दिलाने के नाम पर करोडो ठगने वाले तथा 2019 में बडेरिया थाना पैकोलिया, बस्ती के ग्राम प्रधान से 80 हजार रूपये ठगी के आरोप में पंजीकृत मुकदमे के सन्दर्भ में अभियुक्त प्रवीण कौशल पाण्डेय उर्फ़ भवानी उर्फ़ संतोष पाण्डेय पुत्र दिनेश चंद्र पाण्डेय निवासी बरसैनी थाना पिपराइच, गोरखपुर उम्र लगभग 41 वर्ष को मुखबिर के सुचना पर गिरफ्तार किया गया |

अभियुक्त के पास से 2 सैमसंग मोबाइल,6 पंचायत चुनाव विजेता का विवरण बरामद हुआ |
गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण कौशल द्वारा बताया गया कि वह इंटरनेट के माध्यम से विजेता प्रधानों की सूची निकाल कर लिस्ट में अंकित मोबाइल नंबर पर फोन करके खुद को अनिल सिंह पंचायती राज विभाग का अधिकारी बता कर आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर उन लोगों से खाते में रुपया मांगता हूं तथा रुपया प्राप्त हो जाने के बाद मैं वह सिम तोड़कर फेक देता हूं | इस तरह मैंने काफी लोगों के साथ ठगी किया |
अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया |