यात्रा कर दूसरे पड़ाव भीमचंडी में पहुंचे पंचकोशी यात्री,खाया बाटी चोखा

✍️अश्विनी सिंह चौहान

⭕वाराणसी
रोहनिया- पंचकोशी यात्रा के दौरान प्रथम पड़ाव कन्दवा से ठहराव के बाद वहां से 4 में निकले भारी संख्या में यात्रियों ने “हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे”की जयकारा लगाते हुए पंचकोशी मार्ग से बुधवार को पंचकोशी यात्रा के दूसरे पड़ाव भीमचंडी में पहुंचकर दर्शन पूजन किया तथा धर्मशाला में विश्राम करने के दौरान झुंड बनाकर कजरी गीत का आनंद लेते हुए बाटी चोखा बनाकर खाया। भीम चंडी पड़ाव पर यात्रियों को शौचालय में साफ सफाई न होने के कारण काफी दिक्कतें रही। ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशासन द्वारा बिजली तथा पीने की पानी का समुचित व्यवस्था कराया गया है। जिसके दौरान उपजिलाधिकारी राजातालाब ने सड़क तथा भीमचंडी पड़ाव का निरीक्षण किया। राजातालाब थाना प्रभारी मुन्ना राम ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।