✍️वीरेंद्र सिंह

*21लोगों ने रक्तदान कर महापुण्य अर्जित किया।*

🛑अमेठी : स्वयंसेवी संगठन महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) के प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अपनी मां की दूसरी पुण्यतिथि पर किसी भी तरह के कर्मकाण्ड व भोज की अपेक्षा दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान हेतु शिविर का आयोजन करना श्रेयस्कर समझा।

जनपद के संग्रामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत करनाईपुर के रानीपुर गांव में आयोजित शिविर में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, “मेरी मां ने जीवन भर अपने जीवनदायिनी स्पर्श (मालिश) से हजारों नवजात शिशुओं को हृष्ट-पुष्ट व मजबूत बनाया, वही बच्चे आज बड़े होकर अपनी धाय मां की स्मृति में रक्तदान कर रहे हैं।

यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। मां की सेवा भावना ने ही हमें भी सेवा करने के लिए प्रेरित किया। हम रक्तदान की इस मुहिम को प्रदेश के हर जनपद तक ले जाना चाहते हैं।”

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने रिबन काटकर व श्री राम लखन शर्मा ने स्व सोना देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया। प्रतापगढ़ के एस जी एस ब्लड बैंक द्वारा कुल 21 यूनिट ब्लड संग्रह

किया गया। रक्तदान करने वालों में उजियार सिंह, शिवम शर्मा, सत्यम शर्मा, त्रिवेणी शर्मा, मोहम्मद फैसल, शुभम यादव, भोलानाथ शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अर्जुन प्रसाद, अनिल शर्मा, शुभम, राजेंद्र कुमार, सचिन शर्मा, डॉ राम अवध विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, धीरेंद्र कुमार, संदीप कुमार कोरी, मुकेश शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा,सत्यम शर्मा, दया शंकर शर्मा शामिल रहे। संगठन के जिला सचिव शिवकुमार शर्मा ने सभी रक्तदानियों को

उपहार स्वरूप एक एक शर्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष राजमणि शर्मा, महासचिव शिव दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, सचिव उदय राज शर्मा, संजीव शर्मा, राम लगन शर्मा, संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, मुसाफिरखाना सचिव अरविंद शर्मा, दूधनाथ शर्मा, रामचंदर शर्मा, उमाशंकर

शर्मा, तनुज शर्मा, राम राज सिंह, डाक्टर अमित यादव इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रक्त संग्रह के तकनीकी सहयोगी डाक्टर सर्वेश मिश्रा जी, दिनेश कुमार वर्मा, आदर्श सरोज, राजा राम रहे।