✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। खजुआ चौराहे के समीप विधुत विभाग का ट्रांसफार्मर जलने के बाद नगर पंचायत के लगे 18 जून से 2 अगस्त तक मोबाईल ट्रांसफार्मर का विधुत विभाग पर 1000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ₹45000 बकाया धन को लेकर के नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम द्वारा नोटिस भेजा गया है। नगर पंचायत द्वारा भुगतान को लेकर की विद्युत विभाग को चेतावनी दी है और समय से बकाया धन जमा करने का नोटिस जारी किया है बताते चले कि विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर जलने के बाद लापरवाह बन जाता है । और नगर पंचायत के मोबाइल ट्रांसफार्मर को लगाकर जनता के आक्रोश को दबा देता है लेकिन जले हुए ट्रांसफार्मर को समय से लगाने में वह फेल हो जाता है और नगर पंचायत की 50 हजार की आबादी के बीच यदि किसी अन्य मुहल्लों का ट्रांसफार्मर जल जाता है उस समय मोबाइल ट्रांसफार्मर पहले से दूसरे स्थान पर संचालित होने के चलते विद्युत आपूर्ति वधित होती है।