✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा नंदगांव– बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक स्तर पर गतिविधियों में हाथिया न्याय पंचायत स्तरीय हिंदी पखवाड़ा आयोजन के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला जरैला में भव्य रूप से किया गया। जिसमें विजयी हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम को ब्लाक स्तर पर गतिविधियों के माध्यम से समापन होने के बाद शासकीय स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के शैक्षिक स्तर को मजबूत बनाने के लिए अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसी क्रम में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हाथिया न्याय पंचायत स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला जरैला में एआरपी दिनेश कुमार के निर्देशन में किया गया। जिसमें न्याय पंचायत में शामिल विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व संकुल शिक्षकों के अलावा न्याय पंचायत के सभी ग्रामों से आए प्रतिभागियों के रूप में छात्रों ने भाग लिया। विजयी हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। सफलतापूर्वक आयोजन में उपस्थित छात्रों ने प्रतियोगिताओं में कविता, कहानी, भाषण, सुलेख, श्रुतिलेख, शब्दज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताएं करायी गयीं।अंत में न्याय पंचायत से आए सभी अतिथियों का विधालय के प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद्र दुबे ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में एआरपी दिनेश कुमार, प्रधानाध्यापक राजेश भारद्वाज, त्रिलोक चंद्र दुबे, शिक्षक संकुलों में देवकुमार, रविन्द्र सिंह,राधाबैंन शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, नरेश शर्मा, तेजवीर, नरेंद्र कुमार, विधालय स्टाफ में एम आसिफ अख्तर,पवन कुमार, सुमन वर्मा, आशीष लवानिया, मनोज कुमार गोयल, सुधा यादव आदि मौजूद थे।