✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा नंदगांव– बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक स्तर पर गतिविधियों में हाथिया न्याय पंचायत स्तरीय गणित प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। जिसमें प्रतिभागि छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। हाथिया न्याय पंचायत स्तरीय गणित प्रतियोगिता का शुभारंभ उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला जरैला में न्याय पंचायत के नोडल एआरपी दिनेश कुमार एवं शासन से उत्कृष्ट शिक्षक राजेश भारद्वाज व प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद्र दुबे एवं पवन कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके किया।तदुपरांत न्याय पंचायत के दर्जन भर गांवों से आए प्रतिभागी छात्रों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के रूप में परीक्षा कराने के बाद प्रतिभागियों में से छात्रों का विधालय स्तर से चयन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में कृष्णा, अरबाज, सीता, अयान, आरती, मधु, रूबी, गोविन्द, देवी, संजना, ललितआदि थे। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर आठ तक की पांच कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को क्रमशः समस्त विधालयों से आए प्रधानाध्यापकों एवं संकुल शिक्षकों ने विभिन्न इनामों से पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में नोडल एआरपी दिनेश कुमार,रांकौली से राजेश कुमार भारद्वाज,जरैला से त्रिलोक चंद्र दुबे,पवन कुमार,राधा शर्मा,एम आसिफ अख्तर खां, आशीष लवानियां,मनोज कुमार गोयल,नरेश शर्मा, देव कुमार ,छोटे लाल, हेमंत कुमार, सुधा यादव, धर्मेंद्र सिंह आदि थे।