( रुद्रपुर देवरिया) । तहसील क्षेत्र के ग्राम खजुहा, थाना रूद्रपुर निवासी अधिवक्ता फणीन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने न्याय की लड़ाई को लेकर सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे तहसील परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए है।

अधिवक्ता का कहना है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक अनशन को नहीं छोडूंगा चाहे उसके लिए मेरी जान क्यों न कुर्बान करनी पड़े।
बताते चलें कि अधिवक्ता फणीन्द्र नाथ पाण्डेय ने जिलाधिकारी, देवरिया को दिए पत्र में बताया है कि
गाँव में हमारी पुस्तैनी मकान है । जिसमें हिस्से बंटवारे को लेकर काफ़ी दिनों से विवाद चल रहा है तथा न्यायालय में विचाराधीन है । गाँव निवासी हमारे पट्टीदार योगेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 श्रीकांत पाण्डेय द्वारा मामला न्यायालय में विचाराधीन रहने के बावजूद विवादित भूमि में निर्माण कार्य कराया जा रहा है । स्थानीय प्रशासन व पुलिस को इसकी सूचना दी गई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है । पीड़ित अधिवक्ता ने प्रतिवादी पट्टीदार पर मारने पीटने के प्रयास का भी आरोप लगाया है । उन्होंने स्थानीय प्रशासन व पुलिस पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है । तथा न्याय नहीं मिलने तक आमरण अनशन पर बैठे रहने का निर्णय लिया है ।