रायबरेली। पुलिस की हीला हवाली को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और भदोखर पुलिस मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। ग्रामीणों ने हत्यारे युवक को भदोखर पुलिस द्वारा बचाए जाने का आरोप लगाया और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की। एक साथ इतनी भीड़ देखकर आला अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। इतना ही नहीं मौके का युवक के तड़पते हुए का वीडियो भी वायरल हो रहा है जो पुलिस के सुबूत के लिए काफी माना जा रहा है। भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा का बताया जा रहा मामला।शिकायत पत्र में बताया गया की 26 जुलाई की शाम को प्रदीप कुमार जिसकी 30 साल उम्र है अपने साथी रिंकू के साथ किसी काम से बाहर निकला था। रास्ते मे बेला गुसीसी में एक लड़के ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसी बीच वह लड़का लड़ाई करने लगा। घायल अवस्था मे प्रदीप कुमार पर फावड़े से सिर लर हमला कर दिया जिस से वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। वीडियो में घायल अवस्था मे जो युवक दिख रहा है वह प्रदीप है जो फावड़े के प्रहार के बाद तड़पता दिख रहा है। वहीं क्षतिग्रस्त अवस्था मे उसकी मोटरसाइकिल भी नजर आ रही है। इस घटना के गवाह रहे रिंकू को भी मारापीटा गया है और मामले को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।मृतक की हत्या के बाद हत्यारे में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग लेकर जब परिवार के साथ सैकड़ो की संक्या में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तब उनका सामना अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव से हुआ। लोगों की बाहरी भीड़ देखकर अपर अधीक्षक भड़क गए। और कोरोना गाइड लाइन का हवाला देकर धमकाते दिखे। अपर अधीक्षक ने कहा भाग जाओ नही तो कोरोना गाइड लाइन के तहत मुकदमा दर्ज कर दूंगा।क्या कहा अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव,

हफ्ते पहले एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कई कई लोग मिलने आए थे मामला संज्ञान में ले कर करवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथ से इशारा करते हुए कैमरा बंद करने को कहा।