✍️ मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
🔴भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा ब्लाक के नोनार कपरदार गांव स्थित पंचायत भवन के सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान रमेश कुशवाहा ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया।इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों क्रमशः गफूर अंसारी, चम्पा देवी,चिंता देवी,प्रिंस सिंह,ईद मुहम्मद अंसारी,मोहन प्रजापति,सकीना खातून,जनार्दन यादव,राधिका देवी,सुनील खरवार, विश्वकर्मा कुशवाहा, लखि देवी,जवाहर साह,धर्मावती देवी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य बेबी देवी को अंगवस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इसके अलावा मनरेगा मजदूरों को भी गमछा देकर सम्मानित किया गया।वहीं गांव के दर्जनों बुजुर्गों व नागरिकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाकर सभी भावुक हो उठे।इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान रमेश कुशवाहा ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास में ग्राम पंचायत सदस्यों का विशेष योगदान होता है।चुनाव के बाद अधिकांश ग्राम प्रधान अपने सदस्यों को भूल जाते हैं।लेकिन इनके बिना कोई भी कार्य योजना पारित नहीं हो सकती।सदस्यगण ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण कड़ी हैं।इनकी अनदेखी नहीं की जा सकती।मैंने साल भर के भीतर इन सदस्यों के सहयोग से अनेक विकास कार्य किया है।इसलिए मैं इन्हें सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूँ।इस गांव को विकास के पटल पर स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है।कार्यक्रम में कवि मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि गांवों के विकास व खुशहाली से ही देश का विकास सम्भव है।यही वजह है कि गांधी जी कहा करते थे कि देश की आत्मा गांवों में निवास करती है।अतः गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी एकता व भाईचारा प्रेम व शांति बनाए रखना ग्राम प्रधान का मुख्य जिम्मेदारी है।एडवोकेट चन्द्रभान प्रसाद ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विकास को गति मिलता है।कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर प्रसाद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सर्व समाज के हित की भावना से काम करना चाहिए।समाजिक कार्यकर्ता सैयद अंसारी ने कहा कि ग्राम प्रधान का कार्य सराहनीय है।ज़ाकिर हुसैन अंसारी ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।यहां मुख्य रूप से प्रदीप कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा,दिलीप कुशवाहा, संजय पाल,सन्तोष गुप्ता, संजय कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, अच्छेलाल,सत्यनारायण, जगी,उमाशंकर, छोटेलाल,बबलू,नथुनी अंसारी,जनार्दन यादव,अरविंद प्रजापति, भोला गुप्ता,अकबर अंसारी,इद्रीश अंसारी,निर्गुण पासवान, बलिंद्र पटेल,बंका प्रसाद,सन्तोष पटेल आदि मौजूद रहे।