🔴वाराणसी *रोहनिया/-तहसील राजातालाब क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुड़ापुर में स्थित सरकारी नाला के भूमि पर गाँव के लोगो ने नाला को पाटकर बना लिया था आलीशान मकान कर लिया था कब्जा।बीते दिनों पूर्व ग्राम प्रधान ने एसडीएम को पत्र देकर किया था अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग नोटिस के बाद भी नही हटी कब्जा अतिक्रमण जस का तस।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान बुड़ापुर संजय कुमार यादव ने ग्राम पंचायत में स्थित आराजी नम्बर 199 रकबा 0.4050 हेक्टेयर सरकारी नाले की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किये गए अवैध कब्जा अतिक्रमण को हटावने के लिए 7 मई को एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी के यहाँ पत्र देकर कार्यवाही की माँग किया था,जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आदेश जारी किया था जिसके फलस्वरूप 13 मई को लेखपाल बुड़ापुर धर्मपाल द्वारा दर्जनो अवैध कब्जेदारों को नोटिस देकर सात दिनों के भीतर कब्जा स्वयं हटाने का निर्देश दिया था लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी जब सरकारी भूमि नाले से अवैध कब्जेदारों द्वारा अतिक्रमण को नही हटाया गया तो ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी राजातालाब का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब कार्यवाही व अतिक्रमण मुक्त कराने की माँग किया है।विदित हो कि नाला असवारी ग्राम पंचायत से निकलकर,बुड़ापुर,बढईनी कला,साधो माधो पुल होते हुए गंगा में जाकर मिली है लेकिन वर्तमान समय मे ग्रामीणों ने इस पर कब्जा कर आलीशान मकान बनाते हुए नाला का नामो निशान मिटाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।वही इस बाबत एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी का कहना रहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालो की खैर नही है स्वयं से कब्जा हटाने को लेकर नोटिस लेखपाल से भेजवा दिया गया था तय समय अवधि में अगर अवैध कब्जेदारों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया है तो उन सभी कब्जेदारों पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी,अतिक्रमण करने वालो को बख्सा नही जायेगा।