✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

मेरी माटी, मेरा देश के तहत चौमुहां में इफको ने कराई किसान संगोष्ठी

 

🛑चौमुहां (मथुरा) –
नैनो तरल उवर्रकों को अपनाएं, लागत घटायें, उत्पादन बढायें। खेतों में अंधाधुंध रसायनों का उपयोग बंद होना चाहिए। ये विचार इफको क्षेत्र प्रबंधक सतवीर सिंह ने व्यक्त किए। वो शुक्रवार को मेरी माटी, मेरा देश के तहत विकास खंड कार्यालय सभागार में विकास खंड स्तरीय संगोष्ठी में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने नैनो तरल
यूरिया एवं डीएपी की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता अत्यंत लाभकारी एवं गुणकारी बताई।
इसके उपयोग से लागत घटेगी, उत्पादन बढेगा। समय, श्रम, परिवहन की बचत होगी, जल, वायु, मृदा प्रदूषण भी नहीं होगा। उन्होने ये भी बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली दानेदार यूरिया एवं डीएपी पर दी जाने वाली
सब्सिडी से अरबों की बचत होगी, जिससे किसानों का कल्याण हो सकता है। हर ब्लाक में नैनो तरल यूरिया एवं डीएपी के प्रदर्शन भी लगाए गए हैं जिनके बेहतरीन परिणाम सबके सामने हैं। खेती में तरल उर्वरक बरदान साबित हो रहे हैं। उन्होने तरल उर्वरकों की आवश्यकता, स्थापना, उलब्धता, उपयोगिता, परिणाम आदि प्रत्येक बिंदु पर संपूर्ण जानकारी देकर किसानों को लाभान्वित किया। एडीओ
कृषि आरके सिंधल ने मृदा परीक्षण, उर्वरकों की उपयोगिता की जानकारी दी। एडीओ पीपी लक्ष्मी नारायन शर्मा ने फसलों में लगने वाले रोग, बीमारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अपर जिला सहकारी अधिकारी छाता शिव
प्रकाश शर्मा ने सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उर्वरकों पर दी जा रही सब्सिडी की जानकारी देकर किसानों का लाभान्वित किया। शाखा प्रबंधक संजीव द्विवेदी ने किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
सहकारी संघ समिति सेही के अध्यक्ष ठाकुर बदन सिंह ने  किसानों से नैनो तरल यूरिया एवं डीएपी के उपयोग करने की अपील की।  सहकारी संघ समिति चौमुहां के अध्यक्ष ठाकुर भगवान सिंह ने इफको को नैनो तरल यूरिया एवं डीएपी के संबंध में कई आवश्यक सुझाव दिए। जो सहर्ष स्वीकार किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौमुहां चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर कारे बाबा ने किसानों से नैनो तरल उर्वरकों के उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन इफको के क्षेत्र
प्रबंधक सतबीर सिंह ने किया। इस मौके पर सचिव प्रताप सिंह, सुरजीत सिंह, धमेन्द्र सिंह, विक्रम सैनी, शंकर लाल यादव, बलवीर सिंह, रमेश, बदन सिंह, राजपाल, सूरज, कन्हैया, रामपाल, दिनेश, रवि, हरेन्द्र, प्रेमपाल सहित सैकडों किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व इफको द्वारा सभी का स्वागत किया गया।