🟥अमेठी बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में महानिदेशक विजय किरण आनन्द के निर्देशानुसार दो दिवसीय नैट परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस कक्षा-1 से 3 के बच्चों का एवं द्वितीय दिवस कक्षा-4 से 8 तक के बच्चों का
निपुण ऐसेसमेण्ट टेस्ट परीक्षा सम्पन्न हुई।कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई-अमेठी मे नैट परीक्षा में कक्षा- 4 में 23 बच्चों के सापेक्ष 22 बच्चे,कक्षा- 5 में 26 बच्चों के सापेक्ष 26बच्चे, कक्षा- 6 में 30 बच्चों के सापेक्ष 28 बच्चे, कक्षा- 7 में 35 बच्चों के सापेक्ष 31 बच्चे एवं कक्षा- 8 बच्चों के सापेक्ष 39 बच्चे सम्मिलित हुए।इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर की जानकारी मापी गयी।बच्चे परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित व गम्भीर दिखे।पर्यवेक्षक के रूप में शुभ्रा सिंह,स०अ०,कम्पोजिट विद्यालय सांगीपुर,उपस्थित रही।चन्द्र भान सिंह,ए डी ओ(ISB) प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी – तिलोई-अमेठी ने विद्यालय पहुंचकर परीक्षा कक्ष में जाकर निरीक्षण किया।परीक्षा की व्यवस्था व अनुशासन देखकर प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह व समस्त स्टाफ की सराहना व प्रशंसा किया।
परीक्षा के दोनों दिवस प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,शिक्षिका शशि कुमारी सिंह,एवं प्राची श्रीवास्तव आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए भी विद्यालय पहुंच कर परीक्षा में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।विद्यालय में परीक्षा सम्पन्न कराने में अमिता जायसवाल,सरिता सिंह, एवं पल्लवी श्रीवास्तव संलग्न दिखी।विद्यालय की शिक्षिका सुचित्रा सती पर्यवेक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय मोहन गंज में उपस्थित रहीं।परीक्षा शुचिता पूर्ण एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।