विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
*देवरिया।* नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनाक – 14 नवम्बर 2021 देवरिया जिले के सोन्दा स्थित’अक्षय वाटिका’ मैरेज हाल में “जल जागरण अभियान” ‘कैच द रेन 2.0’ का शुभारंभ माननीय विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया। ततपश्चात ज़िला युवा अधिकारी श्री विकास तिवारी युवाओं के द्वारा ‘अपना भारत’ एक सर्वश्रेष्ठ भारत निर्माण हेतु युवाओं के समुचित विकास व उनके उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु उनकी भूमिका हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
आदरणीय सदर विधायक त्रिपाठी जी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनो और जल संरक्षण कैच द रेन हेतु युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है, वर्षा के जल को संरक्षित करना आसान है, विधायक जी के द्वारा पोस्टर लांचिग करके जल संरक्षण अभियान की शुरूआत की गयी। देवरिया सदर से लक्ष्मी मिश्रा , विकास खण्ड लार के देवव्रत पाण्डेय , विकास खण्ड – बरहज से अमिता तिवारी , विकास खण्ड -भागलपुर के राहुल मल्ल एवं गौरीबाजार से दीपक राव को “जल संरक्षण किट” माननीय सदर विधायक त्रिपाठी जी के द्वारा प्रदान किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र के ज़िला युवा अधिकारी विकास तिवारी द्वारा
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में चलाये जा रहे कार्यक्रम के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।
ज़िला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा ‘युवा मण्डल विकास कार्यक्रम’ व एक सर्वश्रेष्ठ युवा मण्डल के गठन हेतु युवाओं को प्रेरित किया उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत विकास योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना में जल संरक्षण को प्रमुखता के साथ जोड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर समस्त विकास खण्डों के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने किया। कार्यक्रम को डॉ अजय पाण्डेय, अभिषेक राय और अजीत तिवारी ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम के दौरान देवब्रत पाण्डेय, अनूप उपाध्याय, राहुल मल्ल, अमिता तिवारी, ब्यूटी उपाध्याय, सुदर्शन कुशवाहा, सिंहासन यादव, आदि उपस्थित रहे।