दो सपूतों ने मुंगेर जिला का किया नाम रौशन

✍️डॉ शशि कांत सुमन
🔴मुंगेर।16 वीं सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप 2022 में मुंगेर के दो खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड एवं दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिला का नाम रौशन किया । ये जानकारी जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि भारतीय जंप रोप महासंघ द्वारा 29 जुलाई से 31 जुलाई तक झारखंड जंप रोप एसोसिएशन एवं लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट जंप रोप एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लोहरदगा जिला में आयोजित 16 वीं सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप 2022 में जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से बिहार स्टेट टीम की ओर से कुल पांच खिलाड़ी भाग लिए। उन्होंने बताया की पहली बार इस चैंपियनशिप में हमारे नेतृत्व में बिहार टीम भाग ली है। प्रदेश में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन एवं जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में इस खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमें की मुंगेर के तोपखाना बाजार मुंगेर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार ने अंडर 20 आयु वर्ग में सिंगल बाउंस इवेंट में गोल्ड, डबल बाउंस इवेंट में गोल्ड , फ्री स्टाइल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता साथ ही शेरपुर बासुदेवपुर मुंगेर निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र शिवम् कुमार ने डबल अंडर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल, फ्री स्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिला का नाम रौशन किया। इस नेशनल चैंपियनशिप में मुंगेर से कुल तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कि पड़हम फरदा निवासी नीरज कुमार के पुत्र कुणाल कुमार भी शामिल थे। पहली बार भाग लेकर कुल पांच मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए । ये हम सबों के लिए गर्व की बात है । इस नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर खिलाड़ी इंडोर स्टेडियम मुंगेर में प्रांगण में महीनों से लगातार घंटो प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे थे। बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सदस्य गौरव कुमार सिंह,एवं पदाधिकारीगण , मुंगेर जिला खो-खो संघ , मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गणमान्य पदाधिकारीगण, जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी तथा जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव हरिमोहन सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी। साथ ही जंप रोप खेल-खिलाड़ी को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम खेल खिलाड़ी के विकास एवं उत्थान के लिए हमेशा अपनी ओर से यथासंभव प्रयासरत हैं। जो भी स्पोर्ट्स फील्ड में खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहते हैं। वो हमसे अतिशीघ्र अविलंब जुड़े।