एसएसबी और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

✍️राजन शुक्ला बहराइच

🛑रूपईडीहा, बहराइच भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 157 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ा है। बरामद स्मैक को सीज कर पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया है। सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट वासुकी पांडेय ने बताया कि एसएसबी के निरीक्षक भास्कर कुमार, मनीष पाण्डेय, राजू कुमार राम और मनोहर सिंह रात में गश्त कर रही।

साथ में पुलिस टीम के उप निरीक्षक अश्विनी पांडेय, अभिषेक द्विवेदी, प्रमोद कुमार की टीम रात 10.30 बजे छोटी मस्जिद के पास से पेट्रोलिंग टीम गुजर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। मौके पर पुलिस और एसएसबी टीम ने युवक की तलाशी ली। जांच के दौरान तस्कर के पास से 157 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिस पर उसे सीज कर दिया गया है।
सहायक कमांडेंट ने बताया कि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पकड़े गए स्मैक तस्कर की पहचान वाजिद अली पुत्र गुलाम कुरैशी के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसबी के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रूपये है।