✍️ संसार पाठक

🟥मीरजापुर/चुनार – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर के तिलक रोवर क्रू एवं गार्गी रेंजर टीम के तत्वावधान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशर्फीलाल ने मां सरस्वती एवं नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचय कराने के लिए रोवर्स रेंजर्स के मध्य चलचित्र प्रदर्शन तथा छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए

 

 

 

प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत उपलब्धियों का परित्याग कर दिया और समाज सेवा के लिए अपना तन मन धन समर्पित कर दिया। हम सभी को उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए और उत्साहपूर्वक राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की जन जागरूकता रैली भी निकाली गई तथा उन्हें शपथ भी दिलाया गया। महाविद्यालय में परिषदीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत हिंदी विभाग राजनीति विज्ञान विभाग एवं अंग्रेजी विभाग के द्वारा स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफ़ेसर माधवी शुक्ला डॉ चंदन साहू डॉक्टर कुसुम लता डॉक्टर सूबेदार यादव डॉक्टर शेफालिका राय डॉ मनोज कुमार प्रजापति डॉ राजेश कुमार , डॉ राजेश कुमार दुबे एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।