🔴मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा – ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति ने इस कड़ाके की सर्दी में बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा पर नेकी की दीवार का शुभारंभ दिसंबर माह में समिति संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश के द्वारा किया गया था | नेकी की दीवार से सर्दी के समय लोगों को ठंड बचाने के मकसद से संयुक्त पहल शुरू की गई थी | इस नेकी की दीवार से कड़ाके की ठंड में लोगों को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाती रही है नेकी की दीवार लोगों को ठंड में सहायक रही | नेकी की दीवार पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए गर्म कपड़े चप्पल ,जूते समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए छोड़ जाते रहे हैं | जिससे जरूरतमंद गरीब लोगों को ठंड से बचाने में मुहिम कफी हद तक सफल रही | नेकी की दीवार की सभी वर्गों के लोगों ने सराहना की इसी सफलता के बाद अब पहली बार गर्मी काल के अंतर्गत आने वाले मौसम की तैयारी करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा आज से इस नेकी की दीवार पर गर्मी मौसम के कपड़े लोगों के लिए रखे गये है | आज नेकी की दीवार पर गर्मी के समय उपयोग में आने वाले कपड़े मिलेंगे यहां से कोई भी व्यक्ति गर्मी के कपड़े ले सकता है और जिनके पास कपड़े हैं वह जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार पर कपड़े छोड़ सकते है | संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने अपना हेल्पलाइन नंबर मो 826001000 दिया है | इस अवसर पर नरेंद्र दीक्षित, दीपक वर्मा, हेमंत अग्रवाल ,गगन अग्रवाल शामिल रहे |