🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सब्जी विक्रेता नूर मोहम्मद पुत्र स्व अली अहमद की हत्या के मामले में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने घटना का पटाक्षेप करते हुए हत्या के आरोप में आरोपी मोनू उर्फ मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद आजम निवासी महेशपुर रामलक्षण के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस के अनुसार घटना में शामिल हत्या आरोपी का मृतक नूर मोहम्मद की बहन से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था, और करीब आने के लिए हत्यारोपी मोनू उर्फ रिजवान ने नूर मोहम्मद का गमछे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। और उसके शव को बोरे में भरकर बाकि नाले के पास छिपा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के मोबाइल बरामद होने के बाद मामले का खुलासा किया जा सका है। बताते चलें कि नूर मोहम्मद 28 फरवरी की रात अपने घर से निकला था और उसकी लाश पांचवें दिन शनिवार को गौरी बाजार क्षेत्र के बाकी नाले से प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ बरामद हुआ था मृतक के आंखों और चेहरे पर गम्भीर चोट के निशान थे।। पुलिस मामले में शनिवार की रात पूछताछ के लिए मृतक के ही गांव से कई आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाई थी और रविवार को मृतक नूर मोहम्मद की मां फातिमा ने पुलिस को तहरीर भी दिया था लेकिन पुलिस रविवार की जगह सोमवार को मुकदमा दर्ज किया तो कहानी बदल गयी मृतक की बहन से हत्यारोपी का सम्बंध निकला और नजदीक आने के लिए भाई को आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या आरोपी द्वारा मृतक नूर मोहम्मद का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बोरे में भरकर अकेले ठिकाने लगा दिया यह अबूझ पहेली बन गयी है। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि हत्या आरोपी को हत्या में शामिल प्रयुक्त समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।