मुंगेर / के जैन धर्मशाला में जदयू के छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल का भव्य स्वागत छात्रों के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवम प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के दिशा निर्देश के अनुसार सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को जिलावार दौरा कर संगठन बनाना है। इसी क्रम में छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल मगंलवार को मुंगेर पहुंचे। वि वि अध्यक्ष मनीष कुमार के अध्यक्षता में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में भारी संख्या में छात्रों ने उपस्थित होकर उनका स्वागत किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि बिहार मे छात्र जदयू बहुत मजबूत है । जदयू समाजवादी मुल्यो पर चलने वाली पार्टी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी बड़े नेता छात्र राजनीति से जुड़कर ही राजनीति प्रारंभ की थी। छात्र जदयू के मजबूती पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही हमारे सामने कई चुनौतिया है, लेकिन मेरे पास विकास पुरुष का चेहरा नीतीश कुमार भी है, जिनके विकास को जन जन तक पहुंचा के हम उनके मिशन को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा वि वि कैंपस मे जाकर छात्र को मदद करे और छात्र जदयू से जोड़े। जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी और नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा।विक्की कुमार ने कहा कि छात्र जदयू के सभी साथी पूरी मजबूती से छात्र जदयू संगठन के मजबूती को लेकर काम कर रही है। आए दिन छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत है। और छात्र जदयू के सभी साथी छात्र के लिए चल रहे छात्र हित वाले सभी योजना का लाभ दिलवाने मे मदद करे मौके पर हिमांशु प्रशांत राय प्रशांत पटेल महेश दास राहुल छोटू, दिव्यांशु प्रणव विक्रम आदि