🔴जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

🔴जिला बिजनौर जिले के धामपुर शहर में गणेश चौथ समिति बड़ी मंडी धामपुर दमयंती देवी प्रेरणा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में नगर में बाहर से आए चिकित्सकों की टीम ने दातों से संबंधित ,गुर्दों, ह्रदय रोगों से ग्रसित लोगों ने पहुंचकर अपना प्रशिक्षण कराया और बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों से सलाह ली l उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से खानपान किए जाने का आह्वान किया साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर योग्य चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही भगत सिंह चौक स्थित लखपतराय पाठशाला में आयोजित शिविर का उद्घाटन समाजसेवी पूर्व सभासद संजय भैया मुनिया व राजीव अग्रवाल खाद वालो ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया lशिविर में स्थानीय चिकित्सक डॉ. आदित्य अग्रवाल ने कहा कि निशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता है इससे अच्छा कार्य और क्या हो सकता है उन्होंने मरीजो से समय- समय पर योग्य चिकित्सक की सलाह लेने पर जोर दिया शिविर आयोजक संयम जैन ने बताया की शिविर 3:00 से 5:00 तक हर बृहस्पतिवार को नगर के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर लगाया जाता हैl शिविर में 117 मरीजो ने परीक्षण कराया शिविर में उपस्थित डॉक्टर अनिल दास, डॉक्टर नितिन अग्रवाल ने मौसमी बीमारियों व मुंह व दांतो से संबंधित मरीजों का परीक्षण किया ,निशुल्क दवाइयां वितरित की शिविर की सफलता में राजीव जी खाद वाले लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, नवीन जी अग्रवाल , संजय भैया मुनिया, डॉक्टर साहिल ,विजय जैन, आकाश महेश्वरी ,अतुल सैनी अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट ,सतीश शर्मा, विवेक अग्रवाल, फैज़ल हुसैन ,पप्पू भैया ,वीरेंद्र कारीगर, मुदित गुप्ता ,रजनीश राजपूत प्रियांशु अग्रवाल ,सागर अग्रवाल ,आदित्य गिरी, संयम जैन ,अंनु वर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मोजूद रहेl