विवेक पाण्डेय की रिपोर्ट

गोरखपुर सहजनवा / तहसील अंतर्गत ग्राम रिठुआखोर और भरपही में नमो लाइफ साइंसेज के द्वारा जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप ऊर्फ आरपी बाबू के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और दवाइया निशुल्क वितरित की गई मौके पे उपस्थि नमो लाइफ ससीसेज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि राजकुमार भारती ने बताया लोगों का सेवा करने का अवसर मुझे इसी तरीके से मिलता रहा तो हम लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे गठिया शुगर ऐसे तमाम बीमारियों के इलाज के लिए स्पेशल व्यवस्था कैंप के माध्यम से किया जा रहा

डॉक्टर एसपी धवन से बताया कि अभी तक लगभग 2000 मरीजों का जांच कर उनको व्यवस्थित दवाइयां उपलब्ध कराया जा रहा है और इसी तरीके से ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक निशुल्क कैंप का आयोजन चलता रहेगा
और गठिया,शुगर, और ब्लड प्रेशर, के मरीजों के लिए नमो लाइफ साइंसेज के द्वारा कुछ खास व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं और इस मौके पर मौजूद , प्रियांशु विश्वकर्मा,ऋषि राज, मनीषा सिंह, सुमन यादव, सूपप्रिया विश्वकर्मा, मनीषा सिंह, कविता पांडे, प्रियांशु विश्वकर्मा, सुप्रिया विश्वकर्मा, अर्पिता भट्ट, सपना पांडे, प्रियंका विश्वकर्मा, खुशी शुक्ला, अमरेंद्र विश्वकर्मा, सूर्य विजय पांडे, अरविंद कुमार, बनवारी प्रसाद, अरविंद कुमार, विनीता दुबे, रीमा सिंह, निशा सिंह, बंधु सिंह, संगीता सिंह,गीता सिंह,राजकुमारी,सिंह, प्रियंका,निषाद, कनचनलता ,एवं अन्य लोग मौजूद रहे