🔴वाराणसी। काशी कविता मंच वाराणसी के पटल की मंडल प्रभारी के पद को सुशोभित किया निशी सिंह ने। यह विस्तार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रिक्त पदों के सापेक्ष किया गया है आपको बताते चलें कि निशी सिंह एक उत्कृष्ट साहित्यकार के साथ-साथ गायिका भी हैं। फिल्म के तर्ज और साहित्य के गानों को गाती हैं और एक कुशल शिक्षिका के कार्यों का निर्वहन भी एक करती हैं। गतिविधि आधारित शिक्षण पर विशेष रूप से जोर देकर के बच्चों के अधिगम स्तर के संप्राप्ति के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने का संकल्प ठान रखा है। पटल संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि विकास क्षेत्र बड़ागाँव में कार्यरत शिक्षिका के रूप में अपना अपनी एक हम पहचान बनाई हैं तथा साहित्य सृजन को बढ़ावा देने में लगातार लगी रहती है काशी कविता मंच के पटल पर पद प्राप्त करने के बाद पटल के कार्यों में तेजी आएगी तथा साहित्यिक सृजन को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगी ।इस पद को प्राप्त करने के बाद इनको द्वारा लगातार बधाइयां प्राप्त हो रही हैं पटल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य महेश प्रसाद शर्मा ,डॉ प्रीति चौधरी, अंजू सैनी ,अर्चना ओझा, सुनीता जौहरी, पुष्पा त्रिपाठी, कृष्णा जोशी, स्मृति दीक्षित आदि ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी है।