🟥देवरिया,
पथरदेवा /भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आज पथरदेवा विकासखंड के समस्त सुपरवाइजर के  द्वारा अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ की एक आवश्यक बैठक ली गई। इस बैठक के दौरान 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं के सर्वे हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया तथा उक्त मतदाताओं से फार्म 12 (घ) भरवाने के लिए कहा गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं की मत को बैलेट पेपर से ली जाने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत उक्त मतदाताओं की सहमति तथा असहमति की सूचना बीएलओ द्वारा सर्वे के माध्यम से लिया जाएगा, जिसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दिया जाएगा । इस सूचना के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपरोक्त संख्या के आधार पर बैलट पेपर के द्वारा मतदान कराया जाएगा। इस कार्य के लिए अलग से कर्मचारी लगाए जाएंगे । इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 338-विधान सभा पथरदेवा / अपर उपजिलाधिकारी देवरिया अरुण कुमार जी के द्वारा रविवार को तहसील सभागार में समस्त सुपरवाइजर जनों की बैठक लिया गया था तथा बीएलओ की बैठक लेने के लिए निर्देशित किया गया था । इस क्रम में पथरदेवा विकासखंड में सुपरवाइजर मनोज कुमार राय, मुअज्जम अली, गोविंद पांडेय, सरवर आलम, अरविंद शुक्ला, सुनील त्रिपाठी एवं प्रमोद कुमार गौतम जी के द्वारा अपने बीएलओ के साथ बैठक की गई । अब समस्त बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में सर्वे कर इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को देगे।