सतत निरीक्षण करने का दिया निर्देश

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय सभागार में आईसीडीएस के कार्यो की प्रगति समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ की। उन्होंने नियमित रूप से केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश प्रखंड परियोजना सहायक, प्रखंड समन्वयक तथा महिला पर्यवेक्षिका को दी। साथ ही अपने संबंधित केन्द्रों का महिला पर्यवेक्षिका नियमित रूप से अनुश्रवण करेगी और प्रतिवेदित करेगी। स्पष्टीकरण, मानदेय कटौती, राशि वसूली संबंधित कार्रवाई प्रस्ताव अनियमितता पाये जाने पर किया जाय। उन्होंने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका परिवारों को सूची बनाने तथा लक्ष्य समूह की सूची बनाकर प्रतिवेदित करेगी। अति कुपोषित बच्चों एवं बीमार बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजे। केंद्र पर टीकाकरण, दवा वितरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गोद भराई और अन्य प्राशन की निर्धारित तिथि को अवश्य ही पोषण ट्रैक पर अपलोड करे। परियोजना प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना सहायक प्रत्येक कम से कम तीन केन्द्र भ्रमण करेगे तथा किये गये कार्यो को पोषण ट्रैक पर अपलोड करेगे तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर उसकी कमियों को रेखांकित करते हुए प्रतिनिधित्व करेगे। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, टीएचआर, दवा वितरण, मेनू के अनुसार केंद्र पर भोजन आदि की समीक्षा की गयी। बैठक में आईसीडीएस डीपीओ, सभी सीडीपीओ उपस्थित थे।