टीम भावना से करें शिक्षण कार्य

प्रधानाध्यापक की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

 

🟥संत कबीर नगर सेमरियावां ।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित
ब्लॉक सेमरियावां स्थित सभी प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यक की आवश्यक बैठक बीआरसी सेमरियावां शुक्रवार के दिन पर खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस महत्वपूर्ण मासिक समीक्षा बैठक में स्कूल चलो अभियान, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण,डीबीटी प्रगति,परिवार सर्वेक्षण प्रगति,विद्यालय से संबंधित कायाकल्प के तहत होने वाले 19 कार्य,चहक,निपुण मिशन,शिक्षक डायरी,एसएमसी बैठक, इंसिनेटर वितरण, कंपोजिट ग्रांट का विद्यालय स्तर पर उपभोग, इंडिया मार्का हैंडपंप एमडीएम सूचना,टीचर मैपिंग,डीबीटी,शिक्षक डायरी, समय सारिणी अनुसार शिक्षण कार्य,समय पाबंदी,कायाकल्प आदि बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा की विद्यालय स्तर पर टीम भावना से शिक्षण कार्य करें।ब्लॉक के सभी विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने हेतु शिक्षक सचेत हों।इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। विद्यालय के नव प्रवेशी बच्चों का विवरण की सूचना समय से आनलाइन पूरा कर लें।आउट आफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में प्रवेश अवश्य कराएं।बच्चों के विद्यालय में ठहराव हो इसके लिए अभिभावक को प्रेरित करें। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का भी चिन्हाकन कर लें।विद्यालय की सामग्री सुरक्षित रखें।
बैठक में जफीर अली, मो आजम,मो शोएब अख्तर,राम निवास,मुख्तार आलम,मनोज कुमार अनिल,अब्दुर्रहीम,राम ,फूल चंद, बैरागीमो इरफान,राम निहोर,धर्म राज, डा अशीष गौतम, विकास श्रीवास्तव,सुशील शर्मा,सुरजन गोंड,खुर्शीद अहमद,इरफान खान,हिमांशु पांडेय, कृष्णा राव, कमाल अहमद,राज मुनि,सुहेल अहमद,इम्तियाज अहमद,शमा अजीज खान कविता तिवारी, रजिया खातून,आदि मौजूद रहे।