🛑सत्येंद्र यादव

🟥नंदगांव मथुरा -विकासखण्ड के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की प्रधानाध्यापकों के साथ बीईओ कैलाश चन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें निपुण भारत मिशन के अंतर्गत समस्त कार्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करके आगरा से स्थानांतरण होकर आए नवागत बीईओ कैलाश चन्द्र शुक्ला एवं समस्त एआरपी गणों की टीम द्वारा किया गया। उसके बाद नवागत बीईओ कैलाश चन्द्र शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन केन्द्र सरकार के अधीन संचालित मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार की गई योजना है। जिसे राज्य सरकार ने सहमति प्रदान कर बेसिक शिक्षा विभाग में लागू किया है।इसे हर हालत में तय समयावधि में पूर्ण करना होगा।इस महत्वपूर्ण योजना को लागू करने की प्रधानाध्यापक प्रथम चरण में आते हैं। सबसे पहले छात्रों को जोड़ते हुए विधालय को निपुण बनाना होगा इसके बाद ब्लाक एवं जनपदों को लेकर प्रदेश निपुण भारत मिशन से कायाकल्प होगा। सभी स्टाफ कर्मियों से समस्त प्रधानाध्यापक बोल दें कि अपने विधालय में समय से आवागमन करें।तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर निप योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवार सर्वे का दूसरा चरण शुरू होने वाला है।इस अवसर पर उपस्थित एआरपी गणों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में समस्त ब्लाक के प्रधानाध्यापकों के अलावा वरिष्ठ एआरपी नवीन कुमार शर्मा,नोडल एआरपी राजेश कुमार, योगेश कुमार, दिनेश कुमार, कम्प्यूटर टैक्नीशियन विनय मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, कुंजबिहारी आदि थे।