🟥सेमरियावां संत कबीर नगर

प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह द्वारा निपुण चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ ग्राम प्रधान अफ़ज़ाल अहमद द्वारा सभी उपस्थित अभिभावक, शिक्षक ,खण्ड शिक्षा अधिकारी का आभार प्रकट करते हुए किया गया। ग्राम प्रधान ने कहा अपने विद्यालय के बच्चों की बेहतर तालीम के लिए मै तन मन धन से हजिर् हूँ। श्री जलालुद्दीन जी ने निपुण लक्ष्य क्या है जानकारी दी। श्री अब्दुर्रहीम नोडल शिक्षक शंकुल ने पढ़ाई से लाभ बताया और कहा आप अपने बच्चों को घर पे जरूर पढ़ने बैठायें और बराबर स्कूल आकर अपने बच्चे के बारे में टीचर से बात करें। श्री इरफ़ान अहमद ए आर पी ने निपुण लक्ष्य हासिल करने का तरीक़ा बताया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार ने सम्बोधन में शासन द्वारा स्कूलों को दी जा रही सभी सविधाओं निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, स्वेटर, जूता मोजा, बैग, स्टेशनरी,माध्यान्ह भोजन योजना दूध फल के बारे में बताया और कहा सरकार इतनी सुविधा इसलिए दे रही है कि आपका बच्चा पढ़ लिखकर निपुण बने और राष्ट्र की सेवा करे। ग्राम प्रधान और खण्ड शिक्षा अधिकरी महोदय ने 27 निपुण बच्चों को पुरुस्कार वितरित किया। इस अवसर पे हबीबुररहमान, असरारुल हक़, हिना तरन्नुम, मुमताज़ कौसर, अफसाना प्रवीण, पार्वती गुप्ता, राजकुमार, मालती, उर्मिला, बाबूराम , फूलमती आदि अधिकांश अभिभावक मौजूद रहे।