मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा नंदगाँव– नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुणभारत के लक्ष्य को पूरा कराने के उद्देश्य को लेकर ब्लाक में न्याय पंचायत स्तर की मासिक बैठक का आयोजन बेसिक विद्यालय नगला जरेला में किया गया।आयोजित बैठक का शुभारंभ मां शारदे के चित्रपट के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण के साथ वरिष्ठ एआरपी नवीन कुमार शर्मा,एआरपी योगेश कुमार, शासन से उत्कृष्ट शिक्षक राजेश भारद्वाज ने किया।इस दौरान बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ एआरपी नवीन कुमार शर्मा ने नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुणभारत के अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला तो वहीं एआरपी योगेश कुमार ने हाउस होल्ड सर्वे कराने को कहते हुए रेडिनेस कार्यक्रम को 25 अप्रैल से लेकर 27 सितम्बर के मध्य में करने को कहा इसी बीच शासन से उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक राजेश भारद्वाज ने शिक्षा के स्तर में अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला तो वहीं प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह, भूदेव प्रसाद शर्मा, राजेश भारद्वाज, उमेश चौधरी, लक्ष्मीकांत पाराशर, त्रिलोक चन्द्र दुबे आदि ने अपने अपने विद्यालयों में आ शिक्षा विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।वहीं किसी प्रकार की समस्या को अतिथि द्वय द्वारा ब्लॉक स्तर से समाधान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों में एआरपीद्वय नवीन कुमार शर्मा, योगेश कुमार, प्रधानाध्यापक राजेश भारद्वाज, घनश्याम सिंह, भूदेव प्रसाद शर्मा,उमेश चौधरी, लक्ष्मीकांत पाराशर,त्रिलोक चन्द्र दुबे एवं सहायक अध्यापक अनिल शर्मा, पवनकुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज गोयल, सुमन वर्मा,राधा शर्मा, सुधा यादव आदि मौजूद रहे ।